उक्रांद ने दी शहीद अंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि
देहरादून। उत्तराखंड के 23वें स्थापना दिवस पर उत्तराखंड क्रांति दल ने (23rd foundation day) शहीद अंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को कचहरी में पार्टी के महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
वक्ताओं नें कहा कि राज्य बनने के 23 वर्ष पूरे होने के बाद भी उत्तराखंड (23rd foundation day) बदहाल है। पहाड़ी लोग मूलभुत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे हैं। बेरोजगारी, पलायन राज्य निर्माण के बाद कई गुना बढ़ा हैं।
सीएम धामी ने स्थापना दिवस पर शहीद स्मारक में दी श्रद्धाजंलि
इसके लिए अभी तक की सरकारें जिम्मेदार हैं। संचालन केंद्रीय महामंत्री विजय बौडाई ने किया। मौके पर सुनील ध्यानी, शांति भट्ट, लताफत हुसैन, प्रताप कुंवर, जब्बर सिंह पावेल, उत्तरा पंत बहुगुणा, राजेंद्र बिष्ट, मोहित डिमरी, टिकम राठौर, राजेश्वरी रावत, बृजमोहन सजवाण, केंद्रपाल तोपवाल, वाचस्पति भट्ट, मधु सेमवाल, उषा रमोला, शकुंतला रावत आदि मौजूद थे।