Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक का उत्तराखण्ड में विस्तार, हल्द्वानी में भी शाखा लॉन्च

1

हल्द्वानी: उज्जीवन स्मॉल फाइनैंंस बैंक लिमिटेड (उज्जीवन एएफबी) ने (ujjivan small finence bank) उत्तराखण्ड की वित्तीय राजधानी हल्द्वानी में अपनी पहली शाखा खोली है। बैंक का उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग एवं राजस्व के विविधीकरण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ना है। वर्तमान में उज्जीवन एसएफबी अपनी 6 मौजूदा शाखाओं के माध्यम से उत्तराखण्ड के 48000 से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

Uttarakhand: नवंबर माह में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले के संबंध में बैठक

उज्जीवन एसएफबी अपने व्यापक शाखा नेटवर्क एवं ऑनलाईन (ujjivan small finence bank) माध्यम से आकर्षक ब्याज़ दरों पर टर्म डिपोज़िट सुविधाएं पेश करता है। यह 12 महीने तथा 80 सप्ताह (560 दिन) की अवधि के लिए अपने नियमित उपभोक्ताओं को फिक्स्ड डिपोज़ट पर 8.25 फीसदी तथा वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी ब्याज़ देता है। इसके अलावा बैंक समान अवधि के लिए एनआरई और एनआरओ उपभोक्ताओं को 8.25 फीसदी ब्याज़ देता है।

नॉन-कॉलेबल एफडी पर ब्याज़ दर 8.45 फीसदी है जो 12 महीने तथा 80 सप्ताह (560 दिन) की अवधि के लिए है। उज्जीवन एसएफबी मैक्सिमा और प्रिविलेज सेविंग अकाउन्ट पर सालाना 7.5 फीसदी की ब्याज दर, किसी भी एटीएम से असीमित लेनदेन, नेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए ज़्यादा फंड ट्रांसफर, ज़्यादा नकद लेनदेन एवं निकासी सीमा के फायदे देता है।

बैंक विशष अकाउन्ट सुविधाएं भी देता है जैसे सीनियर सीटिज़न अकाउन्ट, महिलाओं के लिए गरिमा अकाउन्ट, एनआर अकाउन्ट एण्ड सोल्युशन्स। बैंक के मैक्सिमा, प्रीविलेज और बिज़नेस ऐज करेंट अकाउंट कैश डिपोज़िट की प्रत्यास्थ सीमा, कस्टमाइज़्ड पीओएस, ओवरड्राफ्ट सुविधा और फाइनैंशियल बैंक गारंटी देते हैं।

उज्जीवन एसएफबी वरिष्ठ नागरिकों के लिए उन के घर तक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराता है। उज्जीवन एसएफबी लघु, छोटे एवं मध्यम उद्यमों को प्रॉपर्टी एवं वर्किंग कैपिटल पर रु 10 लाख से रु 10 करोड़ के ऋण उपलब्ध कराता है, और उनकी बैंकिंग संबंधी विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करता है।

बैंक घर की खरीद, घर में सुधार के लिए रु 5 लाख से रु 75 लाख तक के हाउसिंग लोन और कम्पोज़िट लोन भी देता है। इसके अलावा उज्जीवन एसएफबी लोगों का घर खरीदने और बनाने का सपना साकार करने में मदद करता है। इस अवसर पर इत्तिरा डेविस, एमडी एवं सीईओ, उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने कहा, ‘‘नैनीताल ज़िले के हल्द्वानी में अपनी शाखा खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।

हमारे पर्सनलाइज़्ड बैंकिंग प्रोडक्ट एवं सेवाएं उत्तराखण्ड के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगी। नई शाखा हमारे विस्तृत होते नेटवर्क के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.