हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर दुर्घटना में 2 युवतियों की मौत, शव सौंपने में देर पर परिजनों ने जताया गुस्सा
हल्द्वानी (5 दिसंबर 2023): हल्द्वानी कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग(haldwani road accident) पर रविवार रात को एक टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में दो युवतियों – सहयोगिनी दुबे और जया शक्य – की जान चली गई। शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया, जिसके बाद उनके शव परिवार को सौंपे गए। हालांकि परिवार के सदस्यों और एचसीएल टेक कंपनी के अधिकारियों ने शव और आधार कार्ड प्राप्त करने में हो रहे देरी पर गुस्सा जताया।
देवभूमि को बनाना है खेल भूमि,सरकार है प्रतिबद्ध: रेखा आर्या
बताया गया कि पोस्टमार्टम(haldwani road accident) करवाने के लिए कालाढूंगी पुलिस से जो महिला दरोगा आई थी, उनके कोर्ट चले जाने के कारण आधार कार्ड देने में देरी हुई। जांच के बाद एआरटीओ रश्मी भट्ट ने अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को कालाढूंगी नैनीताल मोटर मार्ग पर प्रिया बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त टेंपो ट्रैवलर की जांच की। उन्होंने बताया कि टेंपो ट्रैवलर के सभी कागजात वैध थे और वाहन का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ होगा। एआरटीओ ने पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही और कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रिप और शाइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
एचसीएल टेक की ओर से वक्तव्य आया है कि “हम अपने उन कर्मचारियों के साथ हुई दुखद घटना से दुखी और स्तब्ध हैं, जो निजी यात्रा पर थे। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में उनके लिए हर संभव सहायता दे रहे हैं। हमारी प्राथमिकता उनका क्षेम और उन्हें और उनके परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करना है।”