तमंचे और खूखरी के साथ दो गिरफ्तार
ऋषिकेश। शहर में गश्त के दौरान पुलिस ने न्यू त्रिवेणीघाट कॉलोनी (THDC COLONY) से स्कूटी सवार दो युवकों को शक होने पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास तमंचा, जिंदा कारतूस और खुखरी मिली है। आरोपियों की पहचान विनोद मस्सी पुत्र राजू निवासी ग्राम बहेड़ी, बरेली, यूपी और पंकज पुत्र स्व. डालचंद सिंह कटारिया निवासी ग्राम हिदायतपुर, बिजनौर, यूपी के रूप में की है।
त्रिवेणीघाट पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित
त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी (THDC COLONY) फिलहाल टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश में रह रहे हैं। तमंचा और खुखरी रखने को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। आरोपियों की स्कूटी को सीज कर दिया गया है। आर्म्स ऐक्ट में दोनों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।