चमोली(आरएनएस)। सोमवार अपराह्न बदरीनाथ हाईवे पर एक ट्रक (Badrinath Highway) और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें घायल बाइक सवार को आपातकालीन सेवा 108 से अस्पताल ले जाया गया जहां घायल बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि सोमवार अपराह्न को नगर के द्रोणागिरी के पास एक ट्रक और बाइक की भिड़त की सूचना मिली।
पूज्य मोरारी बापू ने ज्ञान और शांति के संदेश के साथ दिवाली की दी शुभकामनाएं
गुसाईं ने बताया कि घटना में रूद्रप्रयाग जिले के ग्राम चमक, दुर्गाधार (Badrinath Highway) हाल निवासी संगम, लोनिवि रूद्रप्रयाग के 19 वर्षीय शुभम सेमवाल पुत्र राजेंद्र सेमवाल गंभीर घायल हो गया। जिससे जल्द अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान चिकित्सक ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। गुसाईं ने बताया कि घटना को लेकर मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।