उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि
Rishikesh: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के अवसर पर नगर निगम शहीद स्मारक में पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड शहीदों को नमन व पुष्प अर्पित कर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा राज्य आंदोलनकारियों द्वारा किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। आइए, आज के दिन हम समस्त प्रदेशवासी शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें। साथ में निवर्तमान महापौर अनिता ममगाई व सभी राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।