चोरी के तीन मोबाइल फोन समेत टप्पेबाज गिरफ्तार
ऋषिकेश। बाजार में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर युवती का (rishikesh) मोबाइल फोन साफ करने वाले टप्पेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार लिया। आरोपी की तलाशी में पुलिस ने पीड़िता समेत अन्य चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी की पहचान राम उर्फ जीवन पुत्र कुंवर पाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला के रूप में हुई है।
छत्तीसगढ़ में लहरायेगा भाजपा का परचम: महाराज
कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक मिस्सरवाला, डोईवाला निवासी तनु (rishikesh) पुत्री स्व. जगपाल ने ऋषिकेश रोड पर बाजार में खरीदारी के दौरान मोबाइल चोरी होने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी राम को गिरफ्तार किया गया है।
[…] चोरी के तीन मोबाइल फोन समेत टप्पेबाज ग… […]