देहरादून। माउंट लिटरा ज़ी स्कूल (Mount Litera Zee School) ऋषि विहार मेहूवाला में बुधवार को तरंग महोत्सव में फुटबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस के मुकाबले खेले गए। जिसमें फुटबॉल का पहला मैच मानव भारती और माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के मध्य खेला गया। इस मैच में माउंट लिटरा ज़ी स्कूल ने मानव भारती को 3-0 के अंतर से पराजित किया।
सिक्ल्यारा से दून पहुंचने पर सीएम धामी का भव्य स्वागत
प्रतियोगिता का दूसरा फुटबॉल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल(Mount Litera Zee School) वीरपुर और दून वर्ल्ड स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें दून वर्ल्ड स्कूल ने 2-0 के अंतर से मैच जीता। फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच दून वर्ल्ड स्कूल और माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के बीच खेला गया जिसमें माउंट लिटरा ज़ी स्कूल ने 2 -0 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।