पौड़ी। दीपावली की रात को चोरों ने कंडोलिया रोड के नजदीक लाइब्रेरी (Diwali night) के पास नगरपालिका के पूर्व सभासद के घर में ताले तोड़ कर नगदी व अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने इस मोहल्लें में 4 दिनों के भीतर चोरी की दूसरी घटना को अंजाम दिया है। इससे पूर्व यहां पर चोरों ने यहां पर करीब दो महीने पहले एक वकील के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है।
पंचपर्वो का उत्सव है दीपावली, प्रत्येक पर्व का खास महत्व: स्वामी रामभजन वन महाराज
इस मोहल्ले में लगातार हो रही चोरी से मोहल्लेवासियों में खौफ (Diwali night) का माहौल बना हुआ है। मोहल्लेवासियों ने चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने की मांग उठाई है। कोतवाल गोविंद कुमार का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।