टिहरी नगरपालिका अध्यक्ष से स्व प्रेरित होकर भागीरथीपुरम के लोग करने लग गये हैं स्वंय स्वच्छता में श्रमदान


टिहरी नगर को स्वच्छ बनाने के संकल्प को आगे बढ़ते हुए टिहरी नगरपालिका क्षेत्र में अध्यक्ष से स्व प्रेरित होकर भागीरथी पुरम के लोगों का स्वच्छता में श्रमदान इस सप्ताह भी जारी रहा रविवार को छुट्टी के दिन व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भागीरथीपुरम क्षेत्र में अपने नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत एवं सभासदों की से प्रेरणा लेकर स्वच्छ घर स्वच्छ आँगन स्वच्छ मोहल्ला से स्वच्छ नगर अभियान के तहत मौहल्ला निवासियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, इस अभियान में लोग स्वयं जुडकर स्वच्छता बनाये रखने के संकल्प की ओर जागरूक होने लगे है।
जिसमें वरिष्ठ व्यापारी श्री गोपाल सिंह भंडारी, देवी प्रसाद चमोली, प्रेम दत्त चमोली, रोबिन कुमाईं, जसवंत किशोर बिष्ट, मनोज खंडूरी,शूरवीर पंवार, राजू शर्मा,धर्मेंद्र नेगी आदि ने भागीदारी निभाई ।