अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन सभा का प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिला
देहरादून। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज संगठन उत्तराखण्ड प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल(State President Vikas Chauhan) प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय युव जन समाज मुख्यालय दिल्ली गया व राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान चंद जीनवाल से मिला और संगठन की राज्य से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की व उनका दिशा निर्देश प्राप्त किया। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी सुमित चंदेल से मिला और उत्तराखंड प्रदेश की संगठात्मक जानकारी दी और संगठन के कार्यक्रमों को अग्रसित करने को लेकर चर्चा करते हुए दिशा निर्देश प्राप्त किए।
सिक्ल्यारा से दून पहुंचने पर सीएम धामी का भव्य स्वागत
जानकारी देते हुए मसूरी शहर (State President Vikas Chauhan)अध्यक्ष भरत लाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान चंद जीनवाल ने प्रतिनिधि मंडल सहित सभी युव जन समाज के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि सभी कार्यकर्ता दबे कुचले ,गरीबों, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए एक जुट होकर कार्य करें। युव जन समाज संगठन के कार्यक्रमों को अग्रसित करने के लिए प्रत्येक जिला, शहर स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर सभी की समस्याओं को धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर उठाने का काम करें। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश लाल टम्टा, मसूरी शहर अध्यक्ष भरत लाल, मसूरी शहर महामंत्री राम पाल भारती, प्रदेश सचिव विशाल चौहान आदि मौजूद रहे।