टिहरी गढ़वाल: 98 मतदान पार्टियों द्वारा घर घर जाकर 542 मतदाताओं से पोस्टल बैलेट से कराया मतदान

Lok sabha election 2024

टिहरी गढ़वाल: टिहरी गढ़वाल में सोमवार को 98 मतदान (Lok sabha election 2024) पार्टियों द्वारा घर घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 542 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के तहत जनपद क्षेत्रांतर्गत 06 विधान सभाओं में दिनांक 08 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2024 तक मतदान पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 759 मतदाताओं को डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराया जाना है।

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल बी के सिंह ने की मसूरी व कैंट विधानसभा में जनसभा

सोमवार 08 अप्रैल को विधान सभा (Lok sabha election 2024) घनसाली की 18 पोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 99 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 74 मतदाता तथा 25 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार विधान सभा देवप्रयाग की 16 पोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 82 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 63 मतदाता तथा 19 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। विधान सभा नरेंद्रनगर की 20 पार्टियों द्वारा कुल 88 मतदाताओं को मतदान कराया गया,

जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 77 मतदाता तथा 11 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। विधान सभा प्रतापनगर की 13 पार्टियों द्वारा कुल 62 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 28 मतदाता तथा 34 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। विधान सभा टिहरी की 16 पार्टियों द्वारा कुल 111 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 79 मतदाता तथा 32 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। विधान सभा धनोल्टी की 15 पोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 100 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 39 मतदाता तथा 61 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *