देहरादून। सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन बाद सकुशल निकालने जाने के बाद बुधवार को मसूरी में मिठाई बांटी गई। भवन निर्माण मजदूर संघ मसूरी ने शहीद भगत सिंह चौक पर श्रमिकों के समर्थन में नारेबाजी की। बुधवार को भवन निर्माण मंजदूर संघ के सदस्यों सहित विभिन्न संगठनों के लोग शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए। वहां पर सिलक्यारा टनल से सकुशल बाहर निकाले गये 41 श्रमिकों के समर्थन में नारेबाजी की व मिष्ठान वितरित किया।
केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
भवन निर्माण मजूदर संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार जताया। पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार अभियान पर नजर रखे हुए थे। जबकि सीएम धामी खुद मौके पर जमे रहे। वहीं, उन श्रमिकों को बधाई और उनके परिजनों को भी बधाई। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, फईम अहमद, चांद खान, सत्यनारायण, शोएब अहमद, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, प्रेम गोयल, केदार चौहान, देवी गोदियाल, अवतार कुकरेजा, आशीष जोशी, अमित पंवार, मनीष कुकसाल, सहित बडी संख्या में श्रमिक व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।