उत्तराखंड- 26 अगस्त 2024 से 01 सितम्बर 2024 तक भर्ती रैली का आयोजन

Recruitment rally

टिहरी गढ़वाल : पर्यावरण बटालियन में भर्ती(recruitment rally) होने के इच्छुक उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिक तथा भूतपूर्व महिला कर्मी (समयपूर्व सेवानिवृत सहित) हेतु 130 इन्फैन्ट्री बटालियन (टी.ए.) पर्यावरण कुमाँऊ में 26 अगस्त 2024 से 01 सितम्बर 2024 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 130 इन्फैन्ट्री बटालियन (टी.ए.) पर्यावरण कुमाँऊ के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एडजुटेंट प्रदीप मेहरा ने बताया कि भर्ती रैली बटालियन मुख्यालय पिथौरागढ़ के ग्राउण्ड में प्रातः 06 बजे से की जायेगी।

भर्ती  रैली में वही पूर्व सैनिक तथा भूतपूर्व महिला कर्मी शामिल हो सकेगा, जिन्होंने पर्यावरण वन मंत्रालय, जलवायु नियंत्रण या राज्य वन विभाग उत्तराखण्ड में न्यूनतम बीस साल की सेवा प्रदान की हो। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त, 2024 को प्रमाण पत्रों की जांच व शारीरिक परीक्षण तथा 27 अगस्त से 01 सितम्बर, 2024 तक शारीरिक परीक्षण में चुने गये पूर्व सैनिकों व नौजवानों का मेडिकल परीक्षण व साक्षात्कार किया जायेगा। बताया कि रिक्त पदों में जूनियर कनिष्ठ अधिकारी के 02, सिपाही (जी.डी.) 116, लिपिक 014, रसोईया 03, बढ़ई 03, सफाई वाला 01, धोबी 01, दर्जी 01 तथा उपकरण मरम्मतकर्ता का 01 पद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *