टिहरी गढ़वाल : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर(death anniversary of Sridev Suman) शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर जनपद टिहरी गढ़वाल में विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैलियां निकाली गई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीद श्रीदेव सुमन को श्रद्धाजंलि दी गई।
जनपद मुख्यालय नई टिहरी में जिला कारागार के समीप आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित), अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, जेलर रामेश्वर सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, मीडिया प्रभारी भाजपा प्रमोद उनियाल सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, पुलिस एवं कारागार के कार्मिकांे, स्कूली बच्चों आदि द्वारा श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन की शहादत को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रजा के अधिकारों के लिए जिस तरह से 84 दिन आमरण अनशन कर श्रीेदेव सुमन जी(death anniversary of Sridev Suman) ने निर्भीकता का परिचय दिया उसी प्रकार अधिकारी/कर्मचारी एवं आमजन भी अपने कर्त्तव्यों का पालन करें, ताकि जनपद का समग्र विकास हो सके। उन्होंने टिहरी जनपदवासियों से श्रीदेव सुमन के अमूल्य वेदान्त को अपने जीवन में चरिचार्थ करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय स्थित श्रीदेव सुमन लाइब्रेरी के प्रथम तल का जीर्णोद्धार किया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है।
इसके भूतल पर भी रंग-रोगन का कार्य शुरू किया जायेगा, ताकि श्रीदेव सुमन लाइब्रेरी जनपद के मानचित्र पर उभर कर सामने आये। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गांव जौल के लिए हुई घोषणाओं के लिए कई प्रोजेक्ट बनाये गये हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु जनप्रतिनिधियों से वार्ता की गई। इसके साथ ही गांव में आजीविका को बढ़ाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं।