देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित काठ बंगला कॉलोनी पहुंचकर(Inspection of rain affected areas) बरसात के कारण क्षतिग्रस्त पुश्ता का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर उपस्थित नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के पुश्ता निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र इस्टीमेट बनाने के निर्देश देते हुए सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।