देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखना सभी देशवासियों का परम कर्तव्य- धस्माना

देहरादून: केवल ध्वजारोहण करने राष्ट्रगान गाने व जय हिंद के नारे (Suryakant Dhasmana) लगाने (से हमारा राष्ट्र के प्रति दायित्व पूरा नहीं हो जाता बल्कि जो आजादी हमारे पुरखों के बलिदान त्याग व संघर्षों से हमें मिली है उसकी रक्षा मनसा वाचा कर्मणा से करना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है यह बात आज मंगला देवी इंटर कालेज इसी रोड, स्नेहा दून अकैडमी गोविंदगढ़, संगम बिहार, सत्तों वाली घाटी, आंबेडकर महासंघ कांवली व शास्त्रीनगर मुस्लिम बस्ती में ध्वजा रोहणा कार्यक्रमों में तिरंगा फहराने के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने संबोधन में कही।

उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत हमारा अनेकता में एकता का सिद्धांत है जो हमारे पुरखों ने हमें विरासत में दिया है। धस्माना ने कहा कि कुछ शक्तियां हैं जो देश में धर्म जाती क्षेत्र वा भाषाई आधार पर देश को बांटना चाहती हैं उन शक्तियों के खिलाफ हम सब को एक हो कर लड़ना है और उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देना है। धस्माना ने कहा कि आज के दिन हमको उन महान स्वतंत्रा संग्राम के सेनानियों के प्रति जिन्होंने अपना सब कुछ देश की आजादी के लिए न्यौछावर कर दिया कृतज्ञता का भाव प्रकट करना चाहिए।

उन्होंने इस अवसर पर देश की सेना, अर्ध सैन्य बलों व पुलिस के उन महान शहीदों को भी याद की कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश के बाहरी व आंतरिक दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहादत प्राप्त की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंगला देवी इंटर कालेज आर बी पंत,प्रबंधक लोकेश बहुगुणा, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, स्नेहा स्कूल के चेयरमैन हरि राव, राजेश पुंडीर, अवधेश कथिरिया, शुभम सैनी, संजय भारती, इकराम, राजेंद्र सिंह राज, सलीम अंसारी, सोनू काजी, अंजू भारती, मेहमुदन समेत बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों और क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *