आर्यन स्कूल में इंटर हाउस भजन एवं फोक डांस प्रतियोगिता आयोजित

देहरादून: आर्यन स्कूल ने आज अपनी वार्षिक इंटर हाउस भजन एवं फोक डांस प्रतियोगिता (Bhajan and Folk Dance Competition) आयोजित की, जिसमें छात्रों की जीवंत सांस्कृतिक विरासत एवं कलात्मक प्रतिभा को दर्शाया गया। कार्यक्रम में चारों हाउसेस ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में गायिका रमिता कैंतुरा और नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर अंजलि ढौंडियाल शामिल रहीं।

इंटर हाउस भजन प्रतियोगिता में रिग हाउस ने ‘मेरी मां के बराबर कोई नहीं’, यजुर हाउस ने ‘शिव शंकर है भोलेनाथ’, अथर्व हाउस ने ‘राधे राधे श्री राधे’, जबकि सामा हाउस ने ‘शुक्रना तेरा शुक्रना’ प्रस्तुत किया। इंटर हाउस भजन प्रतियोगिता में यजुर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रिग हाउस एवं अथर्वा हाउस ने क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं, इंटर हाउस फोक डांस प्रतियोगिता में यजुर हाउस को प्रथम स्थान, सामा व अथर्वा हाउस को दूसरा स्थान तथा रिग हाउस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने अपने संबोधन में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमारे छात्र अपनी प्रतिभा और उत्साह से हमें लगातार प्रभावित करते रहते हैं।

इंटर हाउस भजन एवं फोक डांस प्रतियोगिता ने न केवल उनके कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन के मूल्यों को भी मजबूत किया।” इस अवसर पर आर्यन स्कूल की चेयरपर्सन सिमी गुप्ता, शिक्षक, छात्र और अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *