पिथौरागढ़: युवा महोत्सव के सफल मंच संचालन के लिए इंजी.ललित शौर्य (Eng.Lalit Shaurya) एवं विक्की मेहता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शौर्य पुस्तक संसार प्रकाशन के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में युवा महोत्सव के अध्यक्ष अंकित ज्याला ने इंजी. ललित शौर्य एवं विक्की मेहता को शॉल ओढ़ाकर उनका आभार व्यक्त किया।
अंकित ज्याला ने कहा कि शौर्य और विक्की मेहता युवा महोत्सव की धुरी हैं। जिन्होंने निःशुल्क महोत्सव का संचालन कर सुप्रीम यूथ क्लब का सहयोग किया। दोनों के संचालन ने युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का कार्य किया। युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मंच संचालक भी आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर इंजी. शौर्य और विक्की मेहता ने युवा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अंकित ज्याला का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जतिन वल्दिया, मनोज जोशी, चित्रा जोशी, नितिन सागर, रोहित जोशी, हर्षित जोशी आदि मौजूद रहे।