धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

अल्मोड़ा। 23वॉ राज्य स्थापना दिवस जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस (Devbhoomi Dronacharya Award) अवसर पर जनपद मुख्यालय समेत जनपद की समस्त तहसीलों एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जनपद मुख्यालय पर क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ को देवभूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित डीके सेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलयुग में रामनाम सुमिरन ही कष्टों से मुक्ति का उपाय: महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव

सुबह प्रभात फेरी का आयोजन नन्दादेवी से मुख्य बाजार होते हुए से चौघानपाटा (Devbhoomi Dronacharya Award) तक किया गया। जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं विधायक मनोज तिवारी ने रैम्जे इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में समस्त जनपद एवं राज्यवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को राज्य स्थापना की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबका प्रयास राज्य को निरंतर विकास के पथ पर ले जाने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझकर कार्य करेंगे तो हम अपने राज्य को समृद्ध राज्य बना सकेंगे।

विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी ने भी समस्त जनपद वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि राज्य को शिक्षा, नवाचार, आर्थिक एवं संस्कृति रूप से उन्नत राज्य बनाना है। इस अवसर पर रैम्जे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस शिविर में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारियां प्रदान की। इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय शंकर, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, राज्य आंदोलनकारी किशन सिंह दोसाद, डॉ मनोज जोशी, हरिओम बिष्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *