देहरादून। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने 20 सूत्रीय मांगपत्र (Diploma Engineers) पर अमल न होने से चार दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देने की चेतावनी दी है।
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एसएस चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को यमुना कॉलोनी में आयोजित समिति की बैठक में कर्मचारियों ने 20 सूत्रीय मांग पर अमल न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे गत वर्ष पांच नवम्बर को समपन्न बैठक में सभी मांगों पर बिन्दुवार चर्चा कर समितियों का गठन किया गया था, लेकिन एक साल बाद भी इस पर शासन स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए लगेंगे कैंप
पदोन्नति में पात्रता के लिए शिथलीकरण की व्यवस्था पुनः बहाल किए (Diploma Engineers) जाने की कार्यवाही को भी रोक दी गई है। इसी तरह 10, 16, 26 वर्ष पर पदोन्नति न होने की दशा में कार्मिकों को एसीपी के अर्न्तगत पदोन्नति वेतन मान दिए जाने का आदेश भी पारित नहीं हुआ। जिससे कार्मिकों में रोष व्याप्त हो रहा है।
इस कारण सभी जिला मुख्यालयों पर चार दिसंबर को एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। यदि फिर भी सरकार नहीं चेती तो अल्प नोटिस देकर हड़ताल की घोषणा कर दी जाएगी। बैठक का संचालन उतरांचल मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्णानन्द नौटियाल ने किया। बैठक में शक्ति प्रसाद भट्ट, मुकेश रतूड़ी, मुकेश बहुगुणा, अशोक राज उनियाल, पचंम बिष्ट, बीएस रावत, गोविंद सिंह नेगी, बनवारी सिंह रावत, निशंक सिरोही, विक्रम सिंह नेगी, सवर सिंह रावत, राकेश रावत रहे।