Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

एसएसपी ने किया थानास्तर पर पहला फेरबदल, कई प्रभारी बदले

0

देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने जिले में तैनाती के करीब दो महीने बाद (SSP Ajay Singh) थानास्तर पर पहला फेरबदल किया है। इस दौरान कुछ प्रभारियों से चार्ज छिना तो कुछ के थाने बदल दिए गए हैं। बिंदाल चौकी इंचार्ज शैंकी कुमार को सेलाकुई थाने की कमान दी गई है।  एसएसपी अजय सिंह ने रविवार सुबह तबादला सूची जारी की। शहर कोतवाली क्षेत्र में डकैती के बाद कोतवाल राकेश गुसाईं को यहां से हटाकर डालनवाला थाने का चार्ज दिया है।

सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने हेतु पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता से जुटी है केन्द्र व राज्य सरकार : सीएम धामी

इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश साह को शहर कोतवाली का चार्ज (SSP Ajay Singh) मिला है। रायवाला थाने के इंचार्ज होशियार सिंह पंखोली को डोईवाला कोतवाली की कमान दी गई है। डोईवाला कोतवाल देवेंद्र चौहान को रायवाला थाने का चार्ज मिला है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह को विकासनगर का कोतवाल बनाया गया है। विकासनगर कोतवाल संजय कुमार पटेलनगर कोतवाली के इंचार्ज बने हैं। मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट को ऋषिकेश कोतवाली का चार्ज मिला है।

ऋषिकेश कोतवाल केआर पाण्डेय को शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है। महिला हेल्पलाइन इंचार्ज गिरीश चंद्र शर्मा को कैंट कोतवाली की कमान दी गई है। कैंट कोतवाल सम्पूर्णानंद गैरोला को महिला हेल्पलाइन इंचार्ज बनाया गया है। एसएसपी के पेशगार मनोज असवाल मसूरी के नए कोतवाल होंगे।

वहीं शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट एसएसपी के नए पेशगार होंगे। एसओ कालसी रविंद्र सिंह नेगी को साइबर सेल भेजा गया है। साइबर सेल से दरोगा वैभव गुप्ता को कालसी का एसओ बनाया है। एसओ सेलाकुई मोहन सिंह नेहरू कॉलोनी थाने के नए इंचार्ज होंगे। इससे पहले नेहरू कॉलोनी थाना संभाल रहे दरोगा लोकेंद्र बहुगुणा को एसओज सिटी शाखा में भेजा गया है। वसंत विहार थाने के दरोगा रजनीश कुमार को बिंदाल चौकी का नया इंचार्ज बनाया है।

इससे पहले एसएसपी ने शनिवार देर रात धारा चौकी इंचार्ज आशीष रावत को हाथी बड़कला चौकी इंचार्ज, पुलिस कार्यालय से दरोगा बलदेव सिंह को धारा चौकी इंचार्ज बनाया। फव्वारा चौक चौकी इंचार्ज विकसित पंवार को सर्किट हाउस चौकी का चार्ज दिया। सर्किट हाउस चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी को फव्वारा चौकी चौकी का इंचार्ज बनाया। डोईवाला कोतवाली के दरोगा शाहिल वशिष्ठ नालापानी चौकी के इंचार्ज बने हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.