हरिद्वार: शहर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक (smack smuggling) आरोपी को दबोचा है, उसके कब्जे से 6.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की जमानत पर 28नवंबर को होगा फैसला
कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि एसआई विक्रम सिंह की अगुवाई (smack smuggling) में गठित पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर ऋषिकुल पुल के पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 6.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में युवक ने अपना नाम अंकित कुमार निवासी प्रेमपुरी कोतवाली मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी जमालपुर ज्वालापुर बताया। आरोपी स्मैक की डिलीवरी देने जा रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।