उत्तरकाशी: श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन मे युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने (youth counseling) हेतु चलायी जा रही मुहिम “उदयन” के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा क्षेत्र के ऐसे युवाओं जो नशे की लत में फंस चुके हैं को चिह्नित कर लगातार काउंसलिंग की जा रही है।
राष्ट्रवादी डिजिटल पार्टी का सदस्यता अभियान
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी (youth counseling) निरीक्षक कोतवाली, श्री दिनेश कुमार द्वारा उत्तरकाशी के आस-पास नशा करने वाले नवयुवकों को चिन्हित कर कल 9.11.2023 को कोतवाली पर बुलवाकर काउंसलिंग की गई ।
युवकों को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये नशा को त्यागकर जीवन की मुख्यधारा से जुडने के लिये मार्गदर्शन किया गया। युवाओं को नशे से दुर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने के व्यापक उदाहरण प्रस्तुत किया गये।