देहरादून। बार एसोसिएशन देहरादून की कैरम प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हो गई। (bar Association) के अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन एकल और युगल वर्ग के कई मुकाबले खेले गए। बार एसोसिएशन सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि एकल वर्ग में कमल यादव ने विनोद सागर को 25-4, शंभू प्रसाद ममगाईं ने अनिल बिष्ट को 21-7, प्रेमनाथ यादव ने विनोद तोमर को 24-0, सुनील जोशी ने गंभीर चौहान को 21-8, देवराज उनियाल ने कुंवर संतोष को 19-16, अनिल रावत ने भानू प्रताप सिसौदिया को 25-0, उपेंद्र मनियारी ने पवन शर्मा को 25-0 के अंतर से पराजित किया।
ऋण वसूली को अभियान चलाएं बैंक अधिकारी: धन सिंह
युगल वर्ग में राकेश रावत व (bar Association) अनिल बिष्ट की जोड़ी की ने आशीष वर्त्वाल व लक्ष्मण सिंह रावत की जोड़ी को 25-0 के अंतर से हराया। लक्की युगल वर्ग में ललित मोहन शर्मा व सबीह आलम की जोड़ी ने अरविंद शर्मा व अब्दुल रउफ की जोड़ी को 25-0, राजीव कुमार रोहिला व आशीष वर्त्वाल की जोड़ी ने कुंवर संतोष व हरेंद्र कठैत की जोड़ी को 16-11 के अंतर से हराया। उद्घाटन के मौके पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य चंद्रशेखर तिवारी, बार एसोसिएशन देहरादून के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता जेडी जैन, प्रेम चंद शर्मा, मुकेश महिंद्रा, रघुवीर सिंह कठैत, एसएस मेहरा, हरेंद्र कठैत, सुरेश जोशी, प्रदीप चौहान, राजेंद्र कुमार शामिल रहे।