सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप तीन से लुधियाना
देहरादून। लुधियाना (पंजाब) में तीन दिसंबर से शुरू होने वाली 73 वीं सीनियर (Senior National Basketball) नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड के 22 खिलाड़ियों को कैंप के लिए चयनित किया गया है।
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में मंजू ने जीता स्वर्ण
उत्तराखंड बास्केटबाल एसोसिएशन के महासचिव मनदीप ग्रेवाल ने बताया (Senior National Basketball) कि यह चैंपियनशिप 10 दिसंबर तक लुधियाना में होगी। भारत के पूर्व बास्केटबाल खिलाड़ी व हेड कोच रियाजुद्दीन के नेतृत्व में उत्तराखंड के 12 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।
हेड कोच रियाजुद्दीन व सहायक कोच बलविंदर सिंह व हरेंद्र सिंह की अगुवाई में इन दोनों ओएनसीजी के ग्राउंड में इन 22 खिलाड़ियों का कैंप चल रहा है। इनमें से टीम के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।