अल्मोड़ा। यहां एडम्स स्कूल के निकट साई बाबा कॉलोनी में स्थित स्टेट बैंक (SBI ATM) का एटीएम विगत 2 माह से खराब पड़ा है जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तरकाशी में जो रैट होल माइनिंग बनी 41 मज़दूरों के लिए मसीहा, उसे NGT ने किया था बैन
यहां पर देखने वाली बात यह है कि उक्त स्थान से आस पास कोई अन्य (SBI ATM) एटीएम नहीं है फिर भी इस एटीएम को ठीक करने की ओर को किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। करीब 02 माह से ठप पड़े इस एटीएम को सुधारने के लिए बैंक का प्रयास दिख नहीं रहा है।
क्षेत्रवासियों द्वारा इस एटीएम को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग लगातार की जाती आ रही है पर इसे ठीक करने की दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाए गये हैं।