पर्यटन की सभी विधाओं पर तेज़ी से हो रहा है कार्य: सतपाल महाराज

पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में उत्तराखंड के पर्यटन मॉडल की प्रस्तुति

राजस्थान/उदयपुर: भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित “राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन” का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। सम्मेलन में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज(Satpal Maharaj Uttarakhand) ने भाग लिया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास में पर्यटन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में जल, थल और आकाश—तीनों क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों का विस्तार किया जा रहा है।

सम्मेलन कि प्रमुख घोषणाएं और गतिविधियाँ:

  • Land Adventure: पवित्र आदि कैलाश (4700 मी.) की ऊँचाई पर हाई अल्टीट्यूड मैराथन का आयोजन।

  • Water Adventure: वॉटर फेस्टिवल और इको फेस्टिवल जैसी गतिविधियों की शुरुआत।

  • Air Adventure: बच्चों के लिए पैराग्लाइडिंग कोर्स, जिससे वे भविष्य में टैंडम पायलट बन सकें।

पर्यटन मंत्री Satpal Maharaj Uttarakhand ने यह भी बताया कि युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में प्रशिक्षण देने हेतु बेसिक और एडवांस एडवेंचर कोर्स, फर्स्ट एड कोर्स, तथा महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की उपस्थिति में भारत की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और पर्यटन के विकास पर विचार-विमर्श किया गया।

यह सम्मेलन विभिन्न राज्यों के बीच सहयोग, नवाचार और सतत पर्यटन विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है।