समानता पार्टी नगर निकाय, पंचायत व लोक सभा चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी
पिथौरागढ़ । समानता पार्टी नगर निकाय, पंचायत व लोक सभा चुनाव में (Lok Sabha Elections) अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष नवीन कांडपाल ने यहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में प्रदेश के समग्र विकास के लिए समानता आधारित समाज की स्थापना को काम करने की जरूरत बताई गयी।
15 लाख प्याज की पौध किसानों को देगा उद्यान विभाग
इस दौरान केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी योग्यता व समानता (Lok Sabha Elections) आधारित समाज के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में जाएगी। कांडपाल ने कहा नगर पंचायत, जिला पंचायत, लोक सभा चुनाव में पार्टी योग्य प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करेगी।
बैठक में आर्थिक आधार पर आरक्षण, सशक्त भू कानून, अनिवार्य चकबंदी, मूल निवास वर्ष 1950 के अनुसार बनाने को भी संघर्ष करने की बात कही गई।वक्ताओं ने रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की। कहा कि एससी एक्ट की दोषपूर्ण धाराओं को हटाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इससे पूर्व संगठन की जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर भी चर्चा की गई।
संचालन पार्टी के जिला संयोजक एमसी जोशी ने किया। इस दौरान एलपी रतूड़ी, सीएस नेगी, टीएस नेगी, बलवीर सिंह सहित कई केन्द्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।