देहरादून। स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Star Union Dai-Ichi Life Insurance Co., Ltd.) (एस.यू.डी. लाइफ) ने नए साल में एस.यू.डी. लाइफ मिडकैप मोमेंटम इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह फंड पॉलिसीधारकों को भारत के तेजी से बढ़ते मिडकैप मार्केट में निवेश करने का शानदार मौका दे रहा है। मिडकैप कंपनियां वे होती हैं जिनका काफी मजबूत बिज़नेस मॉडल होता है और जो तेजी से बढ़ने के लिए तैयार होती हैं। हालांकि, मिडकैप स्टॉक्स में थोड़ा उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है लेकिन लार्ज-कैप सूचकांकों की तुलना में यह लंबे समय में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।
मोमेंटम इन्वेस्टिंग यानी उन स्टॉक्स पर फोकस करना जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कमजोर स्टॉक्स को समय-समय पर हटा देना। एस.यू.डी. लाइफ मिडकैप मोमेंटम इंडेक्स फंड हर 6 महीने में री-बैलेंस होता है जिससे मजबूत और कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स पर फोकस बना रहता है। यह फंड निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स को ट्रैक करता है। यह इंडेक्स मिडकैप स्टॉक्स को उनके प्राइस मोमेंटम के आधार पर चुनता है।
इसका मतलब है कि यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और आगे ग्रोथ दिखा रही हैं। यह फंड आपको कम लागत में मिडकैप स्टॉक्स का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का मौका देता है ताकि आप अलग-अलग सेक्टर्स की ग्रोथ का फायदा उठा सकें। एस.यू.डी. लाइफ के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर प्रशांत शर्मा के मुताबिक, यह फंड उन लोगों के लिए है जो मिडियम से हाई रिस्क लेने के लिए तैयार हैं और लंबे समय में अपने निवेश को बढ़ाना चाहते हैं।
अगर आप अपने पोर्टफोलियो में स्मार्ट और मोमेंटम-ड्रिवन निवेश जोड़ना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही है।” एस.यू.डी. लाइफ मिडकैप मोमेंटम इंडेक्स फंड के साथ आप मार्केट के ट्रेंड्स से आगे रह सकते हैं। यह फंड आपको भारत के मिडकैप मार्केट की ग्रोथ का फायदा उठाने के साथ-साथ आपको अपनी लाइफ इंश्योरेंस कवर को भी बनाए रखने का मौका देता है। आज ही निवेश करें और अपने भविष्य के लिए एक मजबूत कदम उठाएं।