Rishikesh- रिवाह द वैडिंग्स ए फोटोग्राफी हाऊस का महापौर ने किया उद्वाटन

Rishikesh: देहरादून रोड़ पर बेहद अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फोटोग्राफी(Weddings Photography House Rishikesh) के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में ऋषिकेश देश विदेशो मे अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। पिछले कुछ वर्षों में तीर्थ नगरी को वेडिंग डिस्टिनेशन की पहचान भी मिली है जहा देश विदेश से जानी मानी हस्तियां भी अपने वैवाहिक कार्यक्रम के लिए यहां पहुंची हैं। इस तरह के प्रतिष्ठान का खुलना मोजूदा दौर में समय की मांग है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने देहरादून हवाई अड्डे की पार्किंग में फास्टैग भुगतान की सुविधा शुरू की

इस अवसर पर प्रतिष्ठान(Weddings Photography House Rishikesh) के संचालक राहुल तलवार ने बताया कि स्टूडियो में ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी। डेस्टिनेशन मैरिज एवं अन्य तमाम छोटे बड़े आयोजनों को हाईटेक कैमरों के साथ कवर करने के सुविधा वाजिब रेट्स में उपलब्ध करायी जायेंगी। इस दौरान राजकुमार तलवार, सूरज सिंह,रवि यादव,आकाश कुमार, रोहित यादव,गोविंद शाह,नितिन मंडल,सूरज हलधर,राम भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *