नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (smuggling of gold) (डीआरआई) ने 12 और 13 मार्च 2024 को अपने ऑपरेशन, कोड-नाम ‘राइजिंग सन’ में लगभग 40 करोड़ रुपये के विदेशी मूल के सोने की तस्करी में शामिल एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया।
धामी कैबिनेट ने दी ‘वन पंचायत संशोधन नियमावली’ को मंजूरी
डीआरआई ने 12 लोगों को पकड़ा है। जिसमें आठ लोग गुवाहाटी (smuggling of gold) से, दो लोग मुजफ्फरपुर से और दो लोग गोरखपुर से शामिल हैं। पकड़े गए लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सिंडिकेट भारत-म्यांमार भूमि सीमा के माध्यम से भारत में सोने की तस्करी करता था।