देहरादून। देश के 24 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आयोजित होनें वाली क्लेट 2024 का परिणाम दिनांक 10 दिसम्बर को घोषित कर दिया।लाॅ प्रेप टयूटोरियल के छात्र जय कुमार बोहरा ने 118 में से 108 अंक हासिल कर जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया फस्ट रैंक हासिल किया।
साथ ही कंसोर्टियम के द्वारा परिणाम में लाॅ प्रेप टयूटोरियल कें छात्रों में ई डब्लू एस कैटेगरी में फस्ट,पी डब्लू डी में फस्ट, एस टी कैटेगरी में दूसरी, जनरल कैटेगरी में आठवी, बारहवी, चोदहवी, पंद्रहवी, बाइसवी रैंक हासिल किया हैं।साथ ही ऑल इंडिया कैटेगरी मैं करीब 225 छात्रों का राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दाखिला हो जायेगा।परीक्षा विशेषज्ञ एंव लाॅ प्रेप टयूटोरियल देहरादून के निदेशक एस.एन.उपाध्याय ने बताया कि क्लेट 2024 की परीक्षा पिछले वर्ष की तुलना में बहुत आसान था, जिस कारण से कट-ऑफ भी अधिक थी।हर वर्ष की तरह इस बार भी लाॅ प्रेप टयूटोरियल का रिजल्ट देशभर में सबसे अच्छा रहा और संस्था नें सबसे अधिक सलेक्शन दियें।