मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है संकल्प: गजेन्द्र सिंह शेखावत

Gajendra singh shekhawat

जोधपुर: भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra singh shekhawat) ने नामांकन भरने से पूर्व दोबारा टिकट जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब एकमत होकर इस संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं कि मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है और जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताना है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ी

शेखावत (Gajendra singh shekhawat) ने कहा कि जोधपुर की जनता भाजपा के साथ है और आज नामांकन के दिन कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से यह बात स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, इसे खुद कांग्रेस भी जानती है। राजनीतिक समीक्षक भी मानते हैं कि अगले 10 वर्षों तक कांग्रेस की तरफ से किसी भी प्रकार की चुनौती नहीं मिलने वाली है, इसलिए कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है।