रियलमी ने लॉन्च किया फास्ट चार्जिंग से लैस एआई कैमरे वाला स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार से भी कम

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार (realme launches) में अपना नया 50 एमपी एआई कैमरा वाला नया स्मार्टफोन लाँच किया जिसकी कीमत 13999 रुपये और 14999 रुपए है। कंपनी ने यहां कहा कि 5जी चार्जिंग चैंपियन रियलमी सी67 5जी पेश किया बया जो इसकी चैंपियन सीरीज़ में पहला 5जी स्मार्टफोन है। इस डिवाईस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100 प्लस 5जी चिपसेट लगा है, और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 33वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग है।

फ्लाईट टिकट बुकिंग पर पेटीएम दे रहा बंपर डिस्काउंट, 3000 रुपये तक का मिलेगा फायदा

उसने कहा कि यह 50मेगापिक्सल के एआई कैमरा के साथ आता है और इसमें नए (realme launches) मिनी कैप्सूल 2.0 के साथ 120 हर्ट्ज़ का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। इसका दो मॉडल उपलब्ध है जिसमें 4जीबी रैम और128जीबी रॉम तथा 6जीबी रैम और 128जीबी रॉम है जिनके मूल्य क्रमश: 13,999 रुपये और 14,999 रुपये हैं। नए फोन की बिक्री रियलमी डॉटकॉम और फ्लिपकार्ट डॉटकॉम पर 16 दिसंबर से शुरू हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *