Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

दशहरा मेला पर परेड ग्राउण्ड के चारों ओर का क्षेत्र जीरो-जोन घोषित, जाने से पहले पढ़ ले ये खबर…

0

देहरादून में इन दिनों अलग-अलग जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला में जहां प्रभु श्री राम की लीलाओं का मंचन हो रहा है। वहीं दशहरा पर मेले का भी आयोजन होने वाला है। ऐसे में लोग अपने परिवार, बच्चों, दोस्तों आदि के संग दशहरा मेला देखने जाते हैं। आगामी मंगलवार को आयोजित होने वाले विजय दशमी पर परेड ग्राउंड में मेला आयोजित होगा,जिसमे चलते यातायात पुलिस द्वारा परेड ग्राउण्ड के चारों ओर का क्षेत्र वाहनों के लिए पूर्ण रूप से जीरो-जोन घोषित किया है।

  • राम नवमी पर्व के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा परेड ग्राउंड में मेला देखने आईएसबीटी ,घंटाघर , धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें। सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें।
  • राजपुर रोड़ से आने वाले वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें।
  • परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाये जाने के सम्बन्ध में आउटर बैरियर प्वाईंटों से वाहन निर्धारित पार्किग स्थलों मे भेजा जाएगा।
  • विजय दशमी के मौके पर सामान्य यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा पर बैरियर पॉइंट्स बनाये गए है।
  • वहीं यातायात पुलिस द्वारा विक्रमों व बसों के लिये रूट डायवर्ट किया गया है जिसमे 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें, 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेगें, 05 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें।
  • प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे । राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे।
  • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी।
  • रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापिस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी।
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी।

विजय दशमी के मौके पर दून पुलिस द्वारा समस्त दून वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्था का अनुपालन कर सहयोग की अपेक्षा की है।राजधानी पुलिस द्वारा मेले में शामिल होने परेड मैदान आने वाले वाहन चालकों को अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करने व सड़क पर वाहन पार्क न करने की अपील की। उन्होंने अनुरोध किया है कि आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने को आगंतुक जितना हो सके दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.