राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने ग्राम शिमलाना में पथ संचलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
नानौता/सहारनपुर। विजयदशमी उत्सव को मना रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के (Rashtriya Swayamsevak Sangh) स्वयंसेवकों ने ग्राम शिमलाना में मंगलवार को पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से की शिष्टाचार भेंट
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व बंधु ने कहा आज की परिस्थितियों (Rashtriya Swayamsevak Sangh) को देखते हुए प्रत्येक स्वयंसेवक को भगवान श्री राम की तरह संघर्षमय होना पड़ेगा क्योंकि आज तमाम तरह के षड्यंत्र अपने समाज के सामने मुंह खोले खड़े हैं, जिससे पार पाने के लिए स्वयंसेवकों को प्रभु श्री राम सा धैर्य, उनका संघर्ष और उनके समर्पण की तरह खुद को भी स्थापित करना पड़ेगा, उसी से राष्ट्र की उन्नति होगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सह खंड कार्यवाह चंद्रकांत ने बताया कि आज विजयदशमी के उपलक्ष में ग्राम शिमलाना में पद संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विभाग बौद्धिक प्रमुख सुभाष ने की व व्यवस्था में राजकुमार, नितिन, अमित आदि रहे।
कार्यक्रम में जिला व्यवस्था प्रमुख नरेंद्र, विभाग समरसता प्रमुख राकेश, खंड प्रचारक अनिकेत, खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख राहुल, बौद्धिक प्रमुख कपिल, सह बौद्धिक प्रमुख अभिमन्यु, व्यवस्था प्रमुख अमित, संपर्क प्रमुख सोहनवीर, सह प्रचार प्रमुख अभिषेक, दुष्यंत, जसवीर, मास्टर मनोज, प्रियांशु, विनोद, रविन्द्र, महेश, रामकुमार, सुशील, कार्तिक, आयुष, हनी, चरण सिंह, अनिरुद्ध, दीपांशु, केशव, डॉ अमरीश, देवेंद्र प्रधान, काला, संजीव, कुलदीप आदि रहे।
[…] राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक… […]