राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम आयोजित
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के (National Legal Services Day) निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशन में गुरुवार को राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय सभागार अल्मोड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया।
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए लगेंगे कैंप
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा (National Legal Services Day) द्वारा बताया गया कि हर साल 9 नवंबर को भारत राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस मनाया जाता है जो समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी राहत प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि यह 1995 में कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अधिनियमन की वर्षगांठ का प्रतीक है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा श्रेष्ठ पैरा लीगल वॉलेंटियर भावना तिवारी व नीता नेगी, जेल पैरा लीगल वालिटियर सुन्दर सिंह रौतेला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के सभी पैनल अधिवक्तागण व सोबन सिंह जीना परिसर विधि संकाय लीगल एड क्लीनिक व राजकीय इंटर कालेज भिकियासैंण स्थित लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा विधिक सेवा सम्बंधित कार्यों के निष्पादन में व सभी व्यक्तियों तक विधिक सेवा पहुंचने में उत्कृष्ट सहभागिता निभाने हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।