देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 गौरवपूर्ण वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी देहरादून में भव्य रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को सभी संबंधित अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की प्रत्येक व्यवस्था निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप और पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने निर्देशित किया कि राष्ट्रपति भवन एवं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए सभी विभाग सामंजस्यपूर्ण कार्यशैली अपनाएं। रूट चार्ट के अनुसार राज्य के स्थापना संग्राम की झलक, लोक संस्कृति की झंकार और आधुनिक विकास उपलब्धियों को भव्य रूप में प्रदर्शित किया जाए।
उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल को विभिन्न जोनों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर के लिए अधिकारी नामित किए जाएं। सभी सेक्टरों में कार्मिकों की माइक्रो-लेवल ड्यूटी तय कर तत्काल ड्यूटी आदेश जारी किए जाएं। सुरक्षा दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रत्येक स्तर पर पुलिस प्रभारी अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एंबुलेंस एवं चिकित्सक टीमों की तैनाती रखने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि मुख्य पंडाल, मंच, वीआईपी, वीवीआईपी एवं आमजन के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ जलपान, पेयजल, पार्किंग, प्रवेश व निकास मार्गों को व्यवस्थित किया जाए।
कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे राजस्व उपनिरीक्षकों की टीम तैनात रहेगी। लोनिवि इंजीनियरों को डिजाइन व लेआउट तैयार कर सेफ्टी सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने यह भी कहा कि रजत जयंती समारोह में प्रदेशभर से नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसलिए प्रत्येक जिले से समन्वय स्थापित कर बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए रहने, परिवहन और स्वागत की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम सदर हरिगिरी, एसडीएम कुमकुम जोशी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
The post राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री होंगे उत्तराखंड की रजत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि appeared first on Prabhat Chingari.