उत्तरकाशी में टनल में फंसे लोगों के सुरक्षित बाहर निकलने के लिए प्रार्थना की
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल (Graphic Era Hill University) यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने आज कैंडिल लेकर उत्तरकाशी में टनल में फंसे लोगों के सुरक्षित बाहर निकलने के लिए प्रार्थना की। आज शाम सैकड़ों छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के परिसर में एकत्र हुए और हाथों में मोमबत्ती लेकर ईश्वर से टनल में फंसे सभी मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने के लिए सामूहिक प्रार्थना की। इनमें इंजीनियरिंग, मैजनेमेंट और विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं शामिल थे। विदेशी छात्र-छात्राओं ने भी प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर छह दिनों से टनल में फंसे मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रेयर की।
उत्तराखंड में सुरंग निर्माण और सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की मांग
इस मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ (Graphic Era Hill University) नरपिंदर सिंह ने प्रार्थना सभा में कहा कि टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरकार जिस गंभीरता से अभियान चला रही है, वह हर मजदूर की हिफाजत की आस बंधाता है।
उन्होंने कहा कि वायुसेना के विमानों की मदद लेने के साध ही जिस तरह देश और दुनिया के विशेषज्ञों की सहायता से टनल में फंसे 40 लोगों को बचाने के लिए दिन रात अभियान चलाया जा रहा है, उससे यह विश्वास प्रबल हुआ है कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। जल्द ही ये सभी लोग अपनों के बीच पहुंच जाएंगे। सामूहिक प्रार्थना में शिक्षक और विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू एवं बड़कोट के मध्य सिल्क्यारा के समीप लगभग 4531 मीटर लम्बी सुरंग का निर्माण हो रहा है। इसमें सिल्क्यारा की तरफ से 2340 मीटर तथा बड़कोट की तरफ से 1600 मीटर निर्माण हो चुका है।
इसमें 12 नवम्बर 2023 की सुबह सिल्क्यारा की तरफ से लगभग 270 मीटर अन्दर लगभग 30 मीटर क्षेत्र में ऊपर से मलबा सुरंग में गिर गया था। इसमें 40 व्यक्ति फँस गए। तब से उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चल रहा है।
[…] उत्तरकाशी में टनल में फंसे लोगों के सु… […]