PM मोदी का GST रिफॉर्म को घर-घर तक पहुंचाने पर फोकस, बीजेपी की मुहिम को किया तेज

PM मोदी का GST रिफॉर्म को घर-घर तक पहुंचाने पर फोकस, बीजेपी की मुहिम को किया तेज

जीएसटी की नए दरें लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म के फायदे घर घर तक पहुंचाने की बीजेपी की मुहिम को तेज किया है। जब से जीएसटी की नई दरों का ऐलान हुआ है बीजेपी अलग अलग कार्यक्रम कर इसका प्रचार कर रही है।

हालांकि विपक्ष यह कह रहा है कि सरकार ने अपनी पुरानी गलती को सुधारा है और ऐसा बार बार विपक्ष के कहने के बाद हुआ है। लेकिन बीजेपी और एनडीए के दल जिस अग्रेसिव तरीके से जीएसटी सुधार को पीएम और सरकार का बड़ा जनहितकारी कदम बता रही हैं, उस तरह विपक्ष अपना कैंपेन नहीं चला सका है।

जल्द ही बिहार विधानसभा की तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा ऐसे में जीएसटी रिफॉर्म के फायदे का जिक्र बीजेपी के हर नेता करेंगे। पीएम ने भी इसे बचत उत्सव बताया है और कहा है कि त्योहारों के मौसम में सबका मुंह मीठा होगा और देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी।

पीएम ने देश के नाम संबोधन में विपक्ष के इन आरोपों को भी काउंटर करने की कोशिश की कि मोदी सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म कर अपनी पुरानी गलती में ही सुधार किया है।

पीएम ने जीएसटी लागू होने से पहले के वक्त का जिक्र करते हुए कहा कि तब लोग और पूरा देश टैक्स के जाल में उलझा हुआ था। साथ ही कहा कि केंद्र और राज्यों के प्रयास का नतीजा था कि देश दर्जनों टैक्स के जाल से मुक्त हुआ। पीएम ने कहा कि रिफॉर्म लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। पीएम ने जीएसटी दरों में हुए बदलाव के फायदे भी गिनाए। साथ ही उन्होंने बजट में दी गई इनकम टैक्स में छूट का भी जिक्र किया। पीएम ने अपनी स्पीच में गरीबों से लेकर नियोमिडिल क्लास और व्यापारी सबको एकसाथ लाने की कोशिश की। पीएम ने स्वदेशी पर भी जोर दिया।