चंडाक के लोगों ने हैंडपंप सुधारने की मांग उठाई
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के चंडाक क्षेत्र में हैंडपंप खराब होने से (Pithoragarh) लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी कवींद्र बिष्ट, राजेंद्र, मयूर का कहना है कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में स्थापित दोनों हैंडपंप से पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सांसद हरिद्वार डॉ० निशंक ने किए बदरी-केदार के दर्शन
कभी पानी आ रहा है तो कभी नहीं। कहा कि क्षेत्र के कई लोग (Pithoragarh) हैंडपंप के पानी पर ही निर्भर हैं। ऐसे में उन्हें खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से हैंडपंप सुधारने की मांग की है।