Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

परमार्थ निकेतन गंगा आरती रही टनल रेस्क्यू आपरेशन की सफलता और श्रमिकों के स्वस्थ व सुरक्षित वापसी हेतु समर्पित

0

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन गंगा आरती स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने टनल (Parmarth Niketan Ganga Aarti) रेस्क्यू आपरेशन की सफलता हेतु समर्पित की। इस अवसर पर सनातन धर्म की धर्म ध्वजा फहराने वाले श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की माताजी श्रीमती सरोज जी और परिवार से सदस्य भी उपस्थित थे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि हमारे श्रमिक रातदिन एक करके हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं उनके लिये हमारे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने सब कुछ एक कर दिया।

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने खेल मंत्री रोशन रणसिंघे को बर्खास्त किया

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपनी कोलकात्ता, पश्चिम बंगाल (Parmarth Niketan Ganga Aarti) यात्रा के दौरान माँ काली से प्रार्थना की तथा जगन्नाथ धाम, उड़िसा में प्रार्थना की। आज अभी-अभी जैसे ही स्वामी जी परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे उन्होंने आज की परमार्थ निकेतन गंगा आरती विशेष रूप से टनल रेस्क्यू आपरेशन को समर्पित की ताकि हमारे देश के विश्वकर्मा शीघ्रता से टनल के बाहर आ सके।

स्वामी जी ने कहा कि टनल में केवल 41 श्रमिकों का ही जीवन नहीं है, न ही वे केवल 41 परिवारों के सदस्य है बल्कि वे सभी भारत माता के सपूत है जिन्होंने अपने देश को संवारने के लिये अपने जीवन को खतरे में डाल दिया।

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, पूरा मंत्रीमंडल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, राज्य के सभी मंत्रीगण, उत्तराखंड वासी और पूरा देश जिनके लिये दीपावली के पहले से प्रार्थना कर रहा है उन सभी की प्रार्थना आज रंग ला रही हैं। उन 41 परिवारों का इंतजार समाप्त हो रहा है क्योंकि आज हमारे देश के कर्मवीर टनल से बाहर आ रहे हैं।

विगत 17 दिनों का इंतजार समाप्त होने को है क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की कर्मठता, निष्ठा व प्रदेशवासियों के प्रति समर्पण से 17 दिन से टनल में फंसे 41 श्रमिकों को टनल से बाहर निकालने का रेस्क्यू आपरेशन अन्तिम चरण में है।

स्वामी जी ने कहा कि इस देश का श्रमिक जो देश को सजाता-सवारता है उनके साथ व उनके परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। हमारे श्रमिक स्वस्थ व सुरक्षित रूप से बाहर आयें यही हम सभी की प्रार्थना है। आज की परमार्थ गंगा आरती टनल रेस्क्यू आपरेशन की सफलता के लिये समर्पित की गयी।

इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की माताजी श्रीमती सरोज जी, बहन रीता जी-कमलेश जी, मामाजी श्री दुर्गा गौतम जी, अन्नू, प्रमिला, नीतू, पिं्रशी, रिंकी, चिंकी और अन्य सस्दय उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.