ऋषिकेश। पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अभिभावक सम्मेलन हुआ। जिसमें बच्चों (Parent conference) को शिक्षित और संस्कारवान बनाने के लिए आवश्यक सुझाव रखे गए। शुक्रवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी ने किया।
क्षेत्रवासियों को योजनाओं का लाभ दिलवाएं अधिकारी: प्रेमचंद
उन्होंने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा व उसमें आने वाली समस्याओं के निदान के लिए अभिभावक (Parent conference) व शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य होना बेहद जरूरी है। शिक्षक विवेक डोभाल ने कहा कि सभी अभिभावक प्रतिदिन कम से कम 1 घंटे अपने पाल्य की शिक्षण संबंधी गतिविधियों का अवलोकन अवश्य करें।
इस दौरान छात्रों को संस्कारवान व शिक्षित बनाने के लिए शिक्षकों व अभिभावकों ने अपने सुझाव दिए। मौके पर प्रवेश सेमवाल, विपिन चंद्र भट्ट, जगदंबा जोशी, नवीन नौटियाल, रचना देवी, परीक्षा धीमान, पूनम बिजलवान, राजेंद्र सिंह नेगी, रेखा रावत, हेमलता कुकरेती आदि उपस्थित रहे।