ओडिशा: जाजुपर में बेकाबू बस फ्लाईओवर से गिरी, 5 लोगों की मौत

JAJPUR BUS ACCIDENT

जाजपुर: कोलकाता जा रही एक बस के ओडिशा (JAJPUR BUS ACCIDENT) के जाजपुर जिले में सोमवार शाम पुल से गिर जाने के कारण एक महिला सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 40 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के बाराबती पुल पर उस समय हुई, जब 50 यात्रियों वाली बस पुरी से कोलकाता जा रही थी।

बोर्ड एग्जाम: कक्षा 10वीं-12वी में फेल होने वाले छात्रों की अब नहीं रुकेगी पढ़ाई

धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक तपन कुमार (JAJPUR BUS ACCIDENT) नाइक ने कहा, ‘‘दुर्घटना में चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई है। करीब 40 लोग घायल हैं और उनमें से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है।”

उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।