नर्सिंग महासंघ ने कहा 1400 पदों पर जल्द विज्ञप्ति निकाले सरकार
अल्मोड़ा(आरएनएस)। नर्सिंग महासंघ की एक विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन नगर (Nursing Federation) पालिका परिषद अल्मोड़ा के सभागार में हुआ। रविवार को आयोजित गोष्ठी में कुमाऊं मंडल के नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का नर्सिंग भर्ती को वर्षवार करने पर आभार व्यक्त किया। यहाँ विचार विमर्श गोष्ठी में अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई।
25 एवं 26 नवंबर को करें मतदाता सूची का अवलोकन
वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य के 1564 पदों पर चयनित को जल्द से (Nursing Federation) जल्द नियुक्ति दी जाए तथा उनको दोबारा चिकित्सा शिक्षा के 1400 पदों पर दोबारा आवेदन न करने दिया जाए क्योंकि यहां भर्ती वन टाइम सेटलमेंट के तहत है और सेम ग्रेड पे पर यह भर्ती है। बैठक में वक्ताओं ने सरकार से अनुरोध किया गया कि चिकित्सा शिक्षा के 1400 पदों पर जल्द विज्ञप्ति जारी की जाए।
यहाँ आयोजित विचार विमर्श गोष्ठी में नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, सचिव आशीष राजपूत तथा कुमाऊ के नर्सिंग अधिकारी उपस्थिति रहे।
[…] […]