मोरारीबापू ने की सभी मृतकों के परिवारों के लिए सहायता राशि की घोषणा
नई दिल्ली। प्राप्त खबरों के मुताबिक, दो-तीन दिन पहले गुजरात (Morari Bapu updates) और राजस्थान की सीमा पर रतनपुर गांव के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें राजस्थान के आठ लोगों की मृत्यु हो गई। हादसा राजस्थान से गुजरात आ रहे लोगों के साथ हुआ।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंत्री गणेश जोशी मैक्सिको रवाना
प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामचरितमानस के प्रतिपादक मोरारीबापू (Morari Bapu updates) ने सभी मृतकों के परिवारों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये, यानी कि कुल 1,20000 रुपये की राहत राशि अर्पण की है और उनके निर्वाण के लिए प्रार्थना की है। यह राशि सागवाड़ा, राजस्थान स्थित रामकथा श्रोताओं द्वारा मृतकों के परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।
मोरारीबापू ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
[…] […]