सल्ट से गुमशुदा युवती चिमटाखाल से सकुशल बरामद
अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से गुमशुदा युवती को थाना क्षेत्र चिमटाखाल (missing girl) से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बीती 11 दिसंबर को सल्ट निवासी एक व्यक्ति ने थाना सल्ट में उसकी 19 वर्षीय पुत्री के 09 दिसंबर से बिना बताए घर से कहीं चले जाने तथा घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में तहरीर दी। प्राप्त तहरीर पर थाना सल्ट में तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई।
विजय दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा (missing girl) को शीघ्र तलाश करते हुए बरामद करने के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की संभावित क्षेत्रों में तलाश करते हुए वाहन चालकों, दुकानदारों व अन्य लोगों को गुमशुदा की फोटो, पम्पलेट दिखाकर पूछताछ कर बरामदगी हेतु काफी प्रयास किए गए तथा सर्विलांस की मदद ली गई।
पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल के सहयोग से अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा युवती को शुक्रवार 15 दिसंबर को थाना क्षेत्र चिमटाखाल से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। यहाँ सल्ट पुलिस टीम से अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा, हैड कांस्टेबल संजू कुमार आदि शामिल रहे।