अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंत्री गणेश जोशी मैक्सिको रवाना

देहरादून। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी रविवार को मेक्सिको के लिए (Ganesh Joshi maxico) रवाना हो गए है। विश्व संघ थोक बिक्री बाजार की एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मेक्सिको के कानकुन शहर में 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें 112 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ सुरकण्डा देवी मन्दिर में 101 कन्याओं का किया गया पूजन

कृषि विपणन को आगे बढ़ाना और कृषि विपणन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियों (Ganesh Joshi maxico) को लेकर ये सम्मेलन हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड की ओर से कृषि मंत्री गणेश जोशी भाग लेंगे।

उसके बाद जर्मनी में 2 दिन की कृषि विपणन और चुनौतियों को लेकर एक और सम्मेलन होगा, जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी भाग लेंगे। इस दौरान कोसाम्ब के प्रबंध निदेशक डॉ.जगवीर सिंह यादव और मंडी परिषद से सचिव विजय थपलियाल भी उपस्थित रहेंगे।

One thought on “अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंत्री गणेश जोशी मैक्सिको रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *