ऋषिकेश। कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने कहा कि पयालन प्रदेश के (Congress leader Manish Khanduri) लिए बड़ी समस्या है। रोजगार की चाह प्रदेश के युवाओं को पलायन करने के लिए मजबूर कर रही है। सरकार को पहाड़ों में ही रोजगार के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए। सोमवार को कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी डोईवाला पहुंचे।
इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड को सर्वेश्वर फूड्स से 150 मिलियन रुपये का एडवांस ऑर्डर प्राप्त हुआ
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए पहाड़ में हो रहे (Congress leader Manish Khanduri) लगातार पलायन पर अपना दर्द बयां किया। साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2019 में कांग्रेस से पौड़ी लोकसभा के प्रत्याशी रहे, इसके बाद उन्होंने पहाड़ के कई गांवों का भ्रमण किया और रात्रि विश्राम भी किया। भ्रमण के दौरान ऐसे कई गांव देखे, जहां पलायन एक बड़ी समस्या है।
गांव के गांव आज सुनसान हो चुके हैं। जबकि यहां के युवा हर क्षेत्र में माहिर है, लेकिन रोजगार की चाह इन युवाओं को पलायन करने को मजबूर कर रही है। ऐसे में सरकार को पलायन रोकने के लिए पहाड़ों में ही रोजगार की ठोस नीति बनाने की जरूरत है।
साथ ही उन्होंने अग्निवीर योजना को गलत ठहराया। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, सुनील, कांग्रेस नेता एसपी सिंह, सागर मनवाल, राजबीर खत्री, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, सावन राठौर, आरिफ़ अली, मुकेश प्रसाद, गौरव मल्होत्रा, संजय खत्री, अब्दुल क़ादिर, भारत भूषण, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, रश्मि देवराड़ी आदि मौजूद रहे।